सियासी गलियारा

आखिर क्यों अचानक भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर विदेश जा रहे Rahul Gandhi? जाने

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। हालांकि, वह 26 फरवरी को अचानक यात्रा छोड़कर विदेश रवाना हो जाएंगे। राहुल 5 दिन बाद फिर यात्रा में शामिल होंगे. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया है अब बड़ी वजह सामने आ गई है.

राहुल गांधी विदेश क्यों जा रहे हैं?

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी 26 फरवरी से 1 मार्च तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक लेंगे, क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कई अहम बैठकें होंगी. इस बैठक में राहुल गांधी का मौजूद रहना जरूरी है. इसके अलावा राहुल 27-28 फरवरी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे और वहां दो व्याख्यान देंगे.

राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे

जयराम रमेश ने कहा कि हम 2 मार्च से यात्रा फिर से शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 5 मार्च को उज्जैन जाएंगे, जहां वह महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे.

मोदी की गारंटी का मतलब क्या है?

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमृतकाल के नाम पर देश को गुमराह कर रहे हैं. उनके पिछले 10 साल अन्याय का काल हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’… लेकिन जब मोदी की वारंटी खत्म हो जाए तो मोदी की गारंटी का क्या मतलब?

न्याय यात्रा पहुंची उन्नाव

बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 39वां दिन है. ये यात्रा अब उन्नाव पहुंच गई है. यात्रा के कानपुर पहुंचने के बाद 22 और 23 फरवरी को विराम रहेगा. इसके बाद 24 फरवरी को यात्रा फिर से शुरू होगी. यात्रा मुरादाबाद से शुरू होकर संभल, अलीगढ़, हाथरस और आगरा जिलों से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button