टेक्नोलॉजी

Airtel यूजर्स को 30 दिनों तक रोज 1GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत खुश कर देगी

अगर आप उन चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स में से हैं, जिन्हें एक्सट्रा डाटा की जरूरत पड़ती है तो Airtel का एक प्लान आपको जरूर पसंद आएगा। कंपनी अपने यूजर्स को ऐसे कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प देती है, जिनके साथ उनकी अतिरिक्त डाटा से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। खास बात यह है कि कुछ सस्ते डाटा-ओनली प्लान्स तो OTT सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं।

एक्सट्रा डाटा के लिए रीचार्ज करते हुए डाटा ओनली प्लान्स के साथ आपका सारा डाटा एकसाथ खत्म होने का डर है तो ऐसे प्लान का चुनाव करना बेहतर होगा, जो आपको रोज एक्सट्रा डाटा दे। जी हां, आपने सही समझा। टेलिकॉम कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है, जो कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स तो नहीं देता लेकिन इसमें रोज एक्सट्रा डाटा का फायदा मिल जाता है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Airtel का 1GB डेली एक्सट्रा डाटा प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत केवल 211 रुपये है और यह 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस वैलिडिटी पीरियड के दौरान यूजर्स को 1GB डेली डाटा का फायदा मिलता है। यानी कि 30 दिनों तक रोज 1GB डाटा मिलता रहता है और इस तरह कुल 30GB डाटा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है। किसी भी ऐक्टिव प्लान के साथ इससे रीचार्ज किया जा सकता है।

अगर यूजर्स को इतनी ही वैलिडिटी के साथ एकसाथ ज्यादा डाटा की जरूरत है तो वे 181 रुपये वाले डाटा-ओनली प्लान का चुनाव कर सकते हैं। इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए एकसाथ 15GB एक्सट्रा डाटा मिलता है। यही नहीं, इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इस तरह यूजर्स 22+ OTT सेवाओं का कंटेंट देख सकते हैं।

इन प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प

सब्सक्राइबर्स चाहें तो 161 रुपये, 121 रुपये या फिर 361 रुपये वाले प्लान्स से भी चुनाव कर सकते हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में क्रम से 12GB, 6GB और 50GB एक्सट्रा डाटा का फायदा मिल जाता है। खास बात यह है कि इन प्लान्स से किसी ऐक्टिव प्लान के साथ रीचार्ज किया जा सकता है और एक्सट्रा डाटा मिलने लगता है। यही वजह है कि ये कॉलिंग या SMS का विकल्प नहीं देते।

Show More

Related Articles

Back to top button