AIIMS में डॉ अजय सहाय का रेबीज (हाइड्रोफोबिया) पर व्याख्यान आज
रायपुर। पागल कुत्तों के काटने से होने वाला रोग रेबीज यानी हाइड्रोफोबिया सौ प्रतिशत जानलेवा है लेकिन समय पर यदि रोगी को इलाज मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। इस बीमारी में अंत में रोगी पानी से डर कर दूर भागने लगता है इसीलिए इसे हाइड्रोफोबिया भी कहते हैं। इस जानलेवा रोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पूरी दुनिया में हर साल 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( रिम्स), भानसोज में एक विशेष वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बतौर विषय विशेषज्ञ प्रो डॉ अजय सहाय व्याख्यान देंगे। उसके पश्चात वीडियो प्रेजेंटेशन, सवाल जवाब एवम् क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सत्र सुबह दस से बारह बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर जी घृतलहरे करेंगे। संचालन डॉ श्याम शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में कोई भी निशुल्क प्रवेश ले सकेगा।