आहूजा बने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की कार्यकारिणी के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें बस्तर मैराथन की सफलता प्रथम राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चर्चा हुई। आगामी दिनों में होने वाले क्रास कंट्री एवं छत्तीसगढ़ के जिलों के मान्यता के संबंध में विस्तृत रूप से सभी सदस्यों के बीच चर्चा की गई। इसके अलावा खिलाड़ियों के खेल और विकास के लिए पर विस्तार से बातचीत हुई।
इसके बाद नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोर्ट आफ़ इंडिया के आधार पर जीएस बांबरा ने छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष को छोड़ा और नए अध्यक्ष के रूप में महेंद्र आहूजा को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसे सभी सदस्य ने स्वीकार किया।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ में उपाध्यक्ष के रूप में सौरभ लूनिया का चुनाव किया गया। यह कार्यकारिणी 2027 तक अपना कार्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के रूप में करते रहेगी। कुछ देर बाद आम सभा भी की की गई। जिसमें विधायक रिकेश सेन मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
ऐसे लोगों को भी इस खेल में लेकर आएंगे ताकि उनका भी विकास हो सके और खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करके छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष महेंद्र आहूजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे और एथलेटिक्स के खेल के लिए जो भी साधन की व्यवस्था हमें करने की जरूरत होगी सभी मिलकर करेंगे। उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया ने भी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने की बात कही।
इसके बाद चेयरमैन जीएस बांबरा ने कहा वह हमेशा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स से जुड़े रहेंगे और अपना पूरा मार्गदर्शन छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ को और खिलाड़ियों को देते रहेंगे। इस अवसर पर सचिव अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह, जी रवि राजा, रवि धनगर, रितिका यादव, हिमांशु चंद्राकर, हेमंत सिंह परिहार, पीजी जय कृष्ण , सुशील मिश्रा, सुरेश कुमार, अरुण पाल, देवेंद्र राठौर, वेणु गोपाल, के श्रीनू, शरद पारकर, गोविंद राव उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि बैठक के दौरान दो प्रतियोगिता को लेकर चर्चा हुई और आयोजन स्थल का चयन किया गया। इसके तहत दिसंबर में राज्य स्तरीय क्रास कंट्री राजनांदगांव में आयोजित होगी। वहीं मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में होगा। जिस पर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में खिलाड़ियों को जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी जाएगी।