मनोरंजन

OTT की इन भयानक हॉरर सीरीज को दखने के बाद बिस्तर से उठने की भी नही होगी हिम्मत, सीन और भयानक म्यूजिक…

वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर से उतर नहीं रहा है. लोग फिल्मों से ज्यादा सीरीज देखना पसंद करते हैं। आपने रोमांस और थ्रिलर से भरपूर कई सीरीज देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप बिस्तर से उठने से पहले भी दस बार सोचेंगे। आप अपने दोस्तों को इस वेब सीरीज का सुझाव या चुनौती दे सकते हैं। चलिए आज हम आपको हॉरर सीरीज की पूरी लिस्ट बताते हैं।


बुलबुल

यह सीरीज अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित एक हॉरर सीरीज है। बंगाल में एक युवा दुल्हन पर भूत का साया मंडराने लगता है। आप सपने में भी नहीं सोच सकते कि आखिर में एक्टर का क्या हुआ होगा. इस सीरीज में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


बेताल
वेब सीरीज की कहानी एक आदिवासी गांव की है। जहां अजय मुदलवन नाम का ठेकेदार हाईवे का निर्माण करा रहा है. लेकिन ग्रामीण इसका विरोध करते हैं. गांव को खाली कराने के बाद जब फोर्स सुरंग खोलने के लिए पहुंचती है. ग्रामीणों ने बल और विक्रम को चेतावनी दी कि सुरंग में एक शैतान है। टनल खुलते ही फोर्स के लिए दिक्कतें शुरू हो जाती हैं. इसमें से कुछ अजीब तरह के शैतान निकलते हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आप अकेले पानी पीने भी नहीं जा पाएंगे।


टाइपराइटर
वेब सीरीज (OTT Web Series) ‘टाइपराइटर’ की कहानी एक विला पर आधारित है, जो कुछ साल पहले हुई एक रहस्यमयी मौत के कारण भूतिया बन गया है। विला के पास रहने वाले तीन लोग सच्चाई जानना चाहते हैं और सीरीज इन्हीं तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।


द हॉन्टिंग ऑफ ब्लाई मैनोर
9 एपिसोड की इस वेब सीरीज में खतरनाक सीन्स के साथ जबरदस्त कहानी दिखाई गई है। यह एक केयरटेकर की भयावह कहानी बताती है जो दो बच्चों की देखभाल के लिए उनके घर जाता है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख कर हिंदी में देख सकते हैं। यह वेब सीरीज सबसे खतरनाक सीरीज में से एक है। इसे देखने के बाद आपकी बिस्तर से उठने की भी हिम्मत नहीं होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button