भारत

ट्रोलिंग के बाद Dipika Kakar ने पोस्ट शेयर कर की न्याय की मांग

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले वाले दिन की सुबह ही टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दिल्ली लौटे थे. हालांकि फैंस उनकी सलामती को लेकर काफी परेशान थे. लेकिन अपने फैंस की चिंता को कम कमते हुए एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो सभी सुरक्षित हैं. इसके साथ ही पोस्ट में नए व्लॉग की घोषणा किया था. जिसके बाद से लोग इस कपल को ट्रोल कर रहे थे. वहीं, अब इसपर दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर कर न्याय की मांग की है.

बता दें कि हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पहलगाम आतंकियों की एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- एजेंसियों द्वारा रिलीज किया गया पहलगाम अटैक के 3 आतंकियों का स्केच , इन्हें ढूंढों और फांसी पर लटकाओ. इस पोस्ट के साथ तीन दिल टूटने वाली इमोजी भी शेयर किया है.

हाल ही में दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फॉलोअर्स को अपडेट करते हुए लिखा था, “हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं. हम सभी सुरक्षित हैं.जल्द ही नया व्लॉग आएगा.” इस पोस्ट में कपल द्वारा नए व्लॉग की घोषणा करना फैंस को पसंद नहीं आया और इसी के साथ कपल की आलोचना की जाने लगी. लोगों ने उन्हें असंवेदनहीन तक कहा.

मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे. यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था. इस हमले ने पूरे देश को हिला दिया है और चारों ओर से इसकी निंदा हो रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button