मनोरंजन

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के कई कलाकारों को बैन, Hania Aamir का छलका दर्द

जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के कई कलाकारों को बैन कर दिया गया है. भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए पहले पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भारत में बैन किया गया, फिर पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम को भी बैन कर दिया है. वहीं, अब इसपर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का एक कथित पोस्ट सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हानिया आमिर ने अपने इस पोस्ट में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर की आलोचना किया है. एक्ट्रेस ने कथित इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया था- ‘केवल कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की कार्रवाई के कारण, पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत में बैन कर दिया गया है और यहां तक कि सोशल मीडिया अकाउंट को भी बैन किया जा रहा है.’ अपने इस पोस्ट के दूसरे पैराग्राफ में हानिया आमिर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए लिखा- ‘मैं भारत के प्रधानमंत्री से आदरपूर्वक अनुरोध करती हूं, हम पाकिस्तान के आम लोगों ने भारत के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकवादी हैं. तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं? प्लीज पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं.’ बता दें कि भारत में बैन होने वालों की लिस्ट में हानिया आमिर के अलावा कई बड़े-बड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के नाम शामिल हैं. जिनमें माहिरा खान अयेजा खान, सजल अली, अली जफर और बिलाल अब्बास जैसे स्टार्स का अकाउंट भारत में बैन हो गया है. उनके अकाउंट सर्च करने पर लिखा आ रहा है कि भारत में अकाउंट अवेलेबल नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button