तिमाही नतीजों (Q3 Results) के बाद आज HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के चलते 17 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ खुला. आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में तेज गिरावट आई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 72000 के नीचे चला गया. जबकि निफ्टी 21650 के नीचे खुला. इसके बाद शेयर बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1, 371.23 अंक टूटकर 71,757.54 अंक पर और निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर आ गया.
सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 प्रतिशत टूटकर 72,373.49 पर और निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 पर कारोबार करता नजर आया.ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स में शामिल आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी के शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
तिमाही नतीजों के बाद 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर
बता दें कि तिमाही नतीजों (Q3 Results) के बाद आज HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज के शुरुआती कारोबार में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,580.00 रुपये पर आ गया.
इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे. इस गिरावट के चलते निफ्टी बैंक शुरुआती कारोबार में 1,202.4 अंक यानी 2.50% नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि अन्य सेक्टर की बात करें तो कैपिटल गुड्स, आईटी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 199.17 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक पर बंद हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 65.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,085.72 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.