खेल जगतभारत

धमकी मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने की CM योगी से मुलाकात, तस्वीरें हुईं वायरल

लखनऊ: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। उनकी ये मुलाकात शमी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हुई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है की सीएम ने शमी का शानदार तरीके से सम्मान किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शमी और उनकी मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं। सीएम के अकाउंट से लिखा गया- भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान शमी ने जहां सीएम को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया, वहीं मुख्यमंत्री ने तेज गेंदबाज को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का तोहफा दिया। सोशल मीडिया पर ये फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी मेल के जरिए मिली थी। इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने एफआईआर के लिए अमरोहा पुलिस को तहरीर दी थी। अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में घटना की एफआईआर दर्ज की गई थी।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया था कि मोहम्मद शमी के मेल पर राजपूत सिंधार नाम की मेल आईडी से एक मेल आया है। इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा था- हम तुम्हें मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 शमी के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। हालांकि, आज टीम के मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है, जहां सभी की नजरें शमी पर रहने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button