क्या ईशा के बाद बिग बॉस 17 की इस खूबसूरत कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं अभिषेक कुमार?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की वजह से भी जाने जाते हैं। इस शो को सलमान खान बीते कई सालों से होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में सलमान बिग बॉस 17 काफी सुर्खियों में रहा था। इस शो के विनर का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम किया। तो एक्टर अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनअप रहे।
शो के दौरान अभिषेक की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था। इस शो में एक्टर ने अपनी एक्स ईशा मालवीया के साथ एंट्री की थी। वहीं, बाद में ईशा के ब्वॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हुई, बस फिर क्या तमाशा तो होना ही था। इसके बाद अभिषेक की दोस्ती मुनव्वर की कथित गर्लफ्रेंड आयशा खान के साथ हुई। शो के बाद भी उनकी दोस्ती को देखकर लोगों का मानना है कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में अब अभिषेक ने इस रिश्ते का सच बताया है।
बिग बॉस 17 के फेमस कंटेस्टेंट आयशा खान और अभिषेक कुमार की दोस्ती काफी चर्चा में रही है। हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘खाली बोतल’ रिलीज हुआ है। इस गाने के रिलीज के बाद से ही दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं और उनके बीच डेटिंग खबरों ने और भी जोर पकड़ लिया है। वहीं, अब अभिषेक कुमार ने ईटाइम्स से खास बातचीत में अपने और आयशा खान के रिश्ते का सच बताया है। अभिषेक ने कहा, ‘मैं तो बहुत खुश होता हूं कि मेरा नाम अब इनके साथ भी जुड़ रहा है। वाह क्या बात है?’ अभिषेक ने बताया कि वो और आयशा एक अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच इससे ज्यादा कुछ नहीं है।
बता दें कि ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 में आने से पहले एक-दूसरे संग रिश्ते में थे। दोनों ने लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन उनका ये रिश्ता किन्हीं कारणों की वजह से टूट गया। इसके बाद ईशा की लाइफ में समर्थ जुरेल ने एंट्री। बिग बॉस के घर में ईशा और समर्थ ने मिलकर अभिषेक को काफी परेशान किया, जिसकी वजह से उन्हें सलमान खान के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। फिलहाल अभिषेक अब अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।