खेल जगत

इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, ग्रुप-1 से

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 50वें मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के बाद नॉकआउट स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसी के साथ वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है, उनसे पहले यूएसए का पत्ता कटा ता। ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका ने पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है, वहीं इंग्लैंड दूसरे पायदान पर रही है। ग्रुप-1 अभी तक कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज सेंट लुसिया में खेला जाना है। अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। भारत के इस जीत के साथ 6 अंक हो जाएंगे, ऐसे में उनका मुकाबला सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा।

वहीं अगर इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भी भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। उस हालत में भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर ही रहेगी और उनका सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हराता है तो ही पॉइंट्स टेबल में उथल पुथल हो सकती है। अगर भारत सुपर-8 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर रहता है तो उनका सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत220004+2.425
ऑस्ट्रेलिया211002+0.223
अफगानिस्तान211002-0.650
बांग्लादेश202000-2.489
टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका (Q)330006+0.599
इंग्लैंड (Q)321004+1.992
वेस्टइंडीज (E)312002+0.963
यूएसए (E)303000-3.906
Show More

Related Articles

Back to top button