सियासी गलियारा

आखिर शाह ने क्यों कहा ऐसा- पत्नी से मांगने पर सेना नहीं आती…

रायपुर. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान  एक बात यह कही कि पत्नी से मांगने पर सेना नहीं आती है। आखिर उनकाे यह सब क्यों कर कहना पड़ा। असल में कांग्रेस के एक नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मांगने के बाद भी सेना नहीं भेजी जिसके कारण छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त नहीं हो सका है।  

जब इसके बारे में ही श्री शाह से सवाल किया गया ताे उनका जवाब अलग 9 ही अंदाज में आया। श्री शाह ने तीखा हमला करते हुए कहा, श्री तिवारी को इस बात को सामने रखना चाहिए कि कांग्रेस ने कहा और किसके सामने यह मांग रखी थी। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कह दिया, पत्नी के सामने मांग रखने से सेना नहीं आती है।

काैन है प्रमाेद, मैं नहीं जानता भूपेश जी जानते होंगे.

 प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेसी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर प्रमोद को लेकर जो अभियान चलाया गया, उसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भी एंट्री हो हु। उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं प्रमोद को नहीं जानता? कौन हैं? भूपेश जी जानते होंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा, लेकिन निश्चित रूप से जैसे फर्जी सीडी थी, वैसा ही फर्जी पेन ड्राइव भी होगा। उन्होंने कहा, जरा भी इसकी चिंता मत करिए। छुपाने के लिए भाजपा के पास कुछ नहीं है। भूपेश जी को प्रदेश की सारी जनता जानती है।इसी कड़ी में उनसे मुख्यमंत्री के प्रमोद काे लेकर सवाल किया तो उन्होंने यही जवाब दिया। 

शराबबंदी का वादा हमारा नहीं कांग्रेस का

उन्होंने घोषणा पत्र में शराबबंदी का जिक्र न होने को लेकर कहा, हमारा आरोप है, कांग्रेस ने वह वादा किया था, वह पूरा नहीं किया। उन्होंने भाजपा द्वारा शराबबंदी का तो वादा नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा, शराब ज्यादा नुकसान ना करे, इस प्रकार की आबकारी नीति हम लेकर आएंगे।
कर्ज माफी से ज्यादा भ्रष्टाचार
कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा किया है, इसे कितनी चुनौती मानते हैं कि सवाल पर श्री शाह ने कहा, कर्ज माफी से ज्यादा भ्रष्टाचार करके वह पैसा लेकर चले गए हैं। भ्रष्टाचार नहीं करते तो बाकी सब कुछ हो जाता। उन्होंने कहा, मुझे भरोसा है नक्सलवाद कंट्रोल भी एक मुद्दा है, अच्छी कानून-व्यवस्था और पारदर्शिता भी एक मुद्दा है। हमने सारे मुद्दों पर ध्यान दिया है।

जाति जनगणना से परहेज नहीं
जातिगत जनगणना के सवाल पर श्री शाह ने कहा, हम राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं, वोटों की राजनीति नहीं करते हैं। सभी से चर्चा करके जो उचित निर्णय होगा, वह जरूर हम पूरा करेंगे और इसको मीडिया को भी बताएंगे। उन्होंने कहा, जाति जनगणना के आधार पर चुनाव की नैया पार लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया है, परंतु सोच-समझ कर निर्णय करना पड़ता है, उचित समय पर हम निर्णय लेंगे। घोषणा पत्र में कांग्रेस के क्या मोदी जी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं जो मोदी की गारंटी दी जा रही है? के सवाल पर श्री शाह ने कहा, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। भाजपा मोदी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के तत्वावधान में काम करती है, इसलिए भाजपा का हर वादा हमारे नेतृत्व का वादा होता है।

प्रदेश सरकार पर आरोपों की बारिश

इसके पहले श्री शाह ने प्रदेश सरकार पर आरोपों की बारिश लगाते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में सिर्फ और सिर्फ घोटाले हुए है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की पहली राज्य सरकार है जिसके राज्य में गोबर तक का घोटाला हुआ है। इसी के साथ उन्होंने कहा, भाजपा के 15 सालों की सरकार में छत्तीसगढ़ को भाजपा सरकार ने बीमारू राज्य से अच्छे राज्य तक लाकर खड़ा किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को फिर पीछे कर दिया है। भाजपा की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ को सर्व विकसित राज्य बनाने का काम भाजपा करेगी। 

Show More

Related Articles

Back to top button