खेल जगत

PNG पर धमाकेदार जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचा अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

नई दिल्ली. राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सुपर-8 का टिकट हासिल किया। अफगानिस्तान ने लीग स्टेज के 29वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान की इस जीत से न्यूजीलैंड को भारी नुकसान हुआ है और केन विलियमसन की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड ने अभी तक खेले दोनों मुकाबले हारे हैं। वहीं ग्रुप-सी से अफगानिस्तान के अलावा मेजबान वेस्टइंडीज ने अगले दौर में कदम रखा है। अफगानिस्तान इस जीत के साथ अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज और उनके बराबर 6-6 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से अफगानिस्तान मेजबानों से आगे है।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने महज 95 रनों पर पीएनजी की पारी को समेट दिया। इस दौरान फजलहक फारूककी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं नवीन उल हक को दो सफलताएं मिली। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाजों ने इस मैच में बुरी तरह निराश किया, 7 बल्लेबाज इस दौरान दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए जिसमें तीन तो 0 पर आउट हुए।

अफगानिस्तान ने 96 रनों का पीछा 15.1 ओवर में कर अपने नेट रन रेट में जबरदस्त इजाफा किया। 7 विकेट से मिली इस जीत के बाद उनका नेट रन रेट +4.230 का हो गया है।

इस रन चेज में अफगानिस्तान के हीरो गुलबदीन नायब रहे जिन्होंने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। नायब ने इस दौरान 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।

टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप-सी

अफगानिस्तान- क्वालीफाई
वेस्टइंडीज- क्वालीफाई
यूगांडा- बाहर
पापुआ न्यू गिनी- बाहर
न्यूजीलैंड- बाहर

Show More

Related Articles

Back to top button