World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर,पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनो से हराया………
Arshad Khan
भारत/दिल्ली : वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वा 2023 में वर्ल्ड कप जीत की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनो से हरा दिया है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने को कहा जहा पहले बल्लेबाजी करते हुवे अफगानिस्तान ने ऑल आउट हो कर 284 रन बनाए अफगानिस्तान की तरफ से गुरबाज ने 8 चौकों वा 4 छक्के की मदद से 57 बॉल पर सबसे ज्यादा 80 रन बनाए,इकराम अलिखिल ने 3 चौके वा 2 छक्के की मदद से 66 बॉल पर 58 रनो का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए
रनो का पीछा करते हुवे इंग्लैंड ने घुटने टेके
वही रनो का पीछा करते हुवे इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तो की तरह सिमट गई इंग्लैंड की टीम सिर्फ 40.3 ओवर की खेल सकी और पूरी टीम महज 215 रनो पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 1 छक्के वा 7 चौकों की मदद से 61 बॉल पर 66 रनो की पारी खेली।
स्पिनरों ने किया कमाल
अफगानिस्तान के स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की अफगानिस्तान के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुभवी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3 – 3 विकेट चटकाए। वहीं, ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने 2 विकेट अपने नाम किए। राशिद, मुजीब और नबी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए।
मुजीबुर रहमान को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए man of the match चुना गया उन्होंने 16 बॉल पर 28 रन बनाए वा 51 रन दे कर 3 विकेट लिए