शिक्षा की दुनिया

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 2024 अगले हफ्ते से शुरू होने जारी रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार, 15 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसके लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध है. स्कूल सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की परीक्षा संगम पोर्टल के माध्यम से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं. 

सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 में छात्र के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग टाइम आदि का विवरण है. सीबीएसई एडमिट कार्ड में छात्रों के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन भी दिए गए हैं, जिनका सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए मानना जरूरी है. सीबीएसई बोर्ड के तमाम छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा. स्कूल एक दो दिन में एडमिट कार्ड बांटने का प्रोसेस शुरू करेंगे. छात्रों को स्कूल जाकर यह पता करना होगा कि उन्हें एडमिट कार्ड कब मिलेंगे.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं एक ही दिन शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी. 

स्कूल सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 ऐसे डाउनलोड करें

  • सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां स्कूलों को स्कूल लिंक सेलेक्ट करना होगा. 
  • फिर से प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
  • इसके बाद सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर सीबीएसई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 
  • एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें.
Show More

Related Articles

Back to top button