पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में रहती हैं – एक्ट्रेस सुष्मिता सेन
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl के साथ फिर से स्पॉट हुई. इसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया में वायरल होने लगी कहा जा रहा है, कहा जा रहा है कि दोनों का अब समझौता हो गया है और दोनों अब साथ हैं.
सुष्मिता सेन का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में सुष्मिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं. दोनो साथ में बहुत खुश नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं की रोहमन और सुष्मिता एक साथ पैपराजी को फोटो के लिए पोज देती हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सुष्मिता सेन रोहमन से काफी क्लोज भी होती दिखीं हैं.
सुष्मिता सेन का ये वीडियो दिवाली पार्टी के दौरान का है. दरअसल बीती रात सुष्मिता सेन अपने एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl के साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता विशाल गुरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की है. यह वीडियो वहीं का है.
हाल ही में सुष्मिता सेन की बड़ी हार्ट सर्जरी हुई है. इसके बाद वह इलाज के लिए अस्पताल में भी थीं, इस दौरान भी रोहमन काफी क्लोज नजर आए. रोहमन इस दौरान उनका मॉरल बढ़ते दिखे. इसके पहले भी दोनों कई बार साथ में स्पॉट हुए हैं. जिसे पेपराजी ने कैमरे में स्पॉट किया था.