जबरन विवाद के मामले सहित मारपीट के एक अन्य मामले में कार्रवाई की, 6 गिरफ्तार
थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने जबरन विवाद के मामले सहित मारपीट के एक अन्य मामले में कार्रवाई की है। दोनों मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पहले मामले में आरोपी बीरबल देवार (25) वार्ड 15 तिल्दा नेवरा निवासी को गिरफ्तार किया गया। 10 नवंबर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब पीकर वार्ड 15 तिल्दा में मोहल्ले के लोगों को गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो रहा है। पुलिस एवं मोहल्लेवासियो द्वारा समझाइश दी गई किन्तु नहीं मानकर उग्र होने पर पुलिस ने धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया।
दूसरे मामले में ग्राम हथबंदकला में मातर कार्यक्रम के दौरान रात्रि में गांव के तामेश्वर निषाद, मोहित सेन, प्रीतम कुमार मनहरे, दूजेकुमार बंजारे, राहुल सेन उर्फ परमानंद सेन। प्रार्थी गणेश भारती की दुकान के पास आकर आपस में गाली गलौज हो रहे थे। प्रार्थी एवं उसके परिवार के लोग मना किए तो प्रार्थी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाए। प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया। रिहा होने के उपरान्त आरोपी पुनः मारपीट व लडाई झगडा पर उतारू हो गए थे। गिरफ्तार किए गए।