अपराधभारत

शहर में अवैध मांस दुकानों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरु

भोपाल । शहर में अवैध मांस दुकानों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरु हो गई है। गुरुवार को बिना लायसेंस संचालित हो रही दुकानों पर कार्रवाई की गई, जबकि लायसेंसी दुकानों में गंदगी मिलने पर उनसे जुर्माना वसूला गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में नौ प्रकरणों में निगम अमले ने चार हजार नौ रुपये का स्पाट फाइन वसूला।हालांकि दो महीने पहले चलाई गई मुहिम में करीब 200 मांस दुकानों पर कार्रवाई हुई थी। लाइसेंसी दुकानें थीं, जिनपर लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई हुई थी। लेकिन, इस दौरान एक भी अवैध मांस की दुकान निगम को नहीं मिली। जबकि आंकड़ों के मुताबिक 325 लाइसेंसी मीट, मटन और चिकन की दुकानें हैं और फुटपाथों और गली-मोहल्लों में संचालित अवैध दुकानों का आंकड़ा 1500 से भी ज्यादा है।

संत हिरदाराम नगर में भी कार्रवाई

संत हिरदाराम नगर । नगर निगम ने जोन एक एवं जोन 20 में अवैध रूप से खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई की। स्पाट फाइन किया गया तथा मांस नष्ट कराया गया। गांधी नगर के अब्बास नगर में एक मांस विक्रेता पर खुले में मांस विक्रय करने, गंदगी करने तथा बिना लाइसेंस के मांस विक्रय करने पर 40 किलो मांस जब्त कर फिनायल डालकर नष्ट कराया गया। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त रणवीर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी एसके श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदीच्य, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टांक, स्वास्थ्य विभाग का अमला, अतिक्रमण अमला तथा पुलिस बल मौजूद रहा। औदीच्य के अनुसार जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।फोटो- अब्बासनगर में नगर निगम ने मांस नष्ट कराया।

Show More

Related Articles

Back to top button