अपराधहमर छत्तीसगढ़

अवैध मदिरा, होटल, चखना सेन्टर के विरुद्ध कार्यवाही

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आबकारी अमला द्वारा श्रीराम हास्पिटल के पास एवं कुरुद देशी शराब दुकान के सामने होटल, चखना ठेला और सड़क के किनारे शराब पीने वालों पर कार्यवाही की गयी। साथ ही मगरलोड ब्लाक के ग्राम बोदलबाहरा के जंगल में छापामार कार्यवाही कर लगभग 80 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं लगभग 2 टन शराब बनाने को तैयार महुआ लाहन बरामद किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में आबकारी विभाग द्वारा 142 छापे मारे गये हैं एवं 45 प्रकरण कायम कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह जिले में कुल 245 लीटर मदिरा जप्त की गयी है और लगभग 10 टन शराब बनाने को तैयार महुआ लाहन जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप-निरीक्षक श्रीमती प्रदुमन दुग्गा नेताम, निशांत साधु, अजय मारकण्डे एवं आबकारी मुख्य आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक मुरली सोनी एवं नगर सैनिक उपस्थित रहे। आबकारी अमला द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण /धारण/परिवहन/विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही रात्रि गश्त, होटल ढाबा में लगातार छापामारी एवं वाहन जांच किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button