अपराधहमर छत्तीसगढ़

कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी सोनू पासवान गिरफ्तार

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 15.12.2023 को थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोंदवारा मेन रोड स्थित नागेश सेलून के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में कट्टा पकड़कर लहरा है तथा आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पासवान निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया, कि टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सोनू पासवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 993/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा कट्टा व जिंदा कारतूस को बिहार से लाना बताया गया है।

आरोपी सोनू पासवान पूर्व मंे भी थाना उरला से हत्या के प्रयास सहित नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका हैं

गिरफ्तार आरोपी – सोनू पासवान पिता पप्पू पासवान उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चन्द्राकर थाना प्रभारी खमतराई, उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम, प्रधान आरक्षक रमेश यादव, पुष्पराज सिंह परिहार एवं आरक्षक सुदीप मिश्रा थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
Show More

Related Articles

Back to top button