अपराधहमर छत्तीसगढ़

02 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी पप्पू भारती गिरफ्तार

प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जे.आर.ठाकुर द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 23.12.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरा की ओर से एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में गांजा रखकर बिक्री हेतु आ रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाथ मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी धरसींवा को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति व वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन व व्यक्ति को चिन्हांकित कर सिलतरा जी.के. टाउनशिप के सामने पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पप्पू भारती निवासी सांकरा धरसींवा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी पप्पू भारती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 02 किलो 60 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000/- रूपये एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 पी जी 0493 जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 609/2023 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।      

गिरफ्तार आरोपी – पप्पू भारती पिता स्व. दिलीप भारती उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सांकरा मिनीमाता चौक थाना धरसींवा रायपुर।

Show More

Related Articles

Back to top button