हमर छत्तीसगढ़
बीएसपी में हादसा: लोडिंग के दौरान एंगल गिरने से श्रमिक की मौत

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर एक हादसा हो गया। 31 जनवरी की रात लगभग 9:30 बजे संयंत्र के मर्चेंट मिल में लोडिंग के दौरान एंगल का बंडल गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकर के अनुसार क्रेन नं. 10 के माध्यम से एंगल 65 के बंडल को आंतरिक वैगन बीआरएनआई-04 पर लोड किया जा रहा था। लोडिंग के दौरान स्लिंग खींचते समय बंडल फिसलकर मेसर्स ग्रीप स्ट्रैपिंग के ठेका श्रमिक ओम प्रकाष (54 वर्षीय) पर गिर गया। घायल श्रमिक को तत्काल संयंत्र परिसर में स्थित मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।