आतंकवाद के विरुद्ध एबीवीपी का बिगुल – रायपुर में आतंकवादियों का पुतला दहन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में रायपुर के सद्दू चौक में एबीवीपी रायपुर उत्तर द्वारा मशाल जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
यह विरोध प्रदर्शन एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी के आव्हान पर किया गया, जिसमें रायपुर उत्तर भाग के सह मंत्री संकल्प राजकमल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं, एबीवीपी कार्यकर्ता और आम नागरिक शाम 7:30 बजे सद्दू चौक पर एकत्र हुए।
रायपुर उत्तर भाग सह मंत्री संकल्प राजकमल ने कहा –
“भारत की भूमि पर आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग हमारे जवानों पर हमला करते हैं, वे इस देश की सहनशीलता को उसकी कमजोरी समझने की भूल न करें। विद्यार्थी परिषद हर मोर्चे पर राष्ट्र के साथ खड़ी है। आज का यह प्रदर्शन चेतावनी है—सरकार कठोरतम कार्रवाई करे और आतंकवाद की जड़ों को पूरी तरह समाप्त करे।”
महानगर सह मंत्री सुजल गुप्ता ने कहा –
“आज जब देश संकट में है, तब विद्यार्थी परिषद सरकार के साथ खड़ी है। हम मांग करते हैं कि सरकार आतंकियों को जड़ से खत्म करे और उन्हें ऐसा सबक सिखाए कि भविष्य में कोई भी भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके।”
अंत में, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन निर्दोष नागरिकों और जवानों की हत्या हुई है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। साथ ही हम घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। छत्तीसगढ़ रायपुर के व्यापारी श्री दिनेश मिरानिया जी के परिवारजनों के प्रति भी एबीवीपी गहरी संवेदना प्रकट करती है।