अपराधहमर छत्तीसगढ़

1 वर्ष से अपहरण का फरार आरोपी प्रमोद गिरफ्तार

रायपुर। 1 वर्ष से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी प्रमोद कुमार निषाद को थाना मंदिर हसौद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में वली खान और सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में कृष्णा यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम धमनी में रहने के दौरान 31 अगस्त 2023 की रात अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ अपहरण और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी उन्हें कार में बैठाकर ग्राम खंडवा जिला धमतरी के जंगल में ले गए और वहां चाकू से गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। इस पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 521/23 धारा 365 भादवि. के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में वली खान और सत्य प्रकाश डहरिया उर्फ कुडू की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है और पुलिस एक वर्ष से अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। लगातार जांच और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रमोद कुमार निषाद की लोकेशन का पता लगाया। 28 वर्षीय आरोपी को अभनपुर के वार्ड नंबर 10, सिंचाई कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपहरण और हिंसा की इस गंभीर घटना में न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button