खेल जगत

अभिषेक शर्मा को पसंद नहीं आया नोटबुक सेलिब्रेशन, दिग्वेश राठी के साथ आई हाथापाई की नौबत, फिर बल्ला लेकर…

सनराइजर्स हैदराबाद ने जाते-जाते लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ से बारह कर दिया है। आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। हैदराबाद को जीत के लिए 206 रन की जरूरत थी, जिसे टीम ने 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

वहीं, मैच के दौरान SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और LSG के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच कहासुनी हो गई। इन दोनों के बीच की ये बहस मारपीट की नौबत तक जा पहुंची। ये उस वक्त हुआ जब अभिषेक शर्मा दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हुए।

ये है पूरा मामला

हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई के एक ओवर में चार छक्के जड़कर 26 रन बना दिए। जिसके बाद लखनऊ के लिए 8वां ओवर दिग्वेश राठी लेकर आए। इस ओवर में तीसरी गेंद में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया।

इस दौरान राठी ने अपना पॉपुलर नोटबुक सेलिब्रेशन किया। इसी बीच अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच देखते ही देखते जोरदार बहस हो गई। वीडियो में देखा गया कि अभिषेक को दिग्वेश राठी के अंदाज वाला सेलिब्रेशन पसंद नहीं आया।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ बहस का वीडियो

जब अभिषेक आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे, उसी वक्त दोनों की बीच तगड़ी बहस हो गई। हालांकि इस बीच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत समेत अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया। वहीं, अंपायरों ने भी मामले को शांत करने की कोशिश की। इन दोनों के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग होगी। लखनऊ के लिए मुकाबले में हार की सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी रही। लखनऊ के गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ 205 रनों का बचाव नहीं कर सके।

Show More

Related Articles

Back to top button