हमर छत्तीसगढ़

अब्दुल अलीम बने नूरिया गरीब नवाज मस्जिद के मुतवल्ली


पूर्व मुतवल्ली के इंतेकाल के बाद मस्जिद के निजाम के लिए काफी दिनों से कसमकश चल रही थी जमातियो ने एक चुनाव संचालन समिति बना कर चुनाव को अंज़ाम दिया चुनाव समिति मेम्बर मो फरीद नासिर खान हारुन भाई कादर खान रिजवान अहमद जाकिर कुरैशी मो इकबाल शहबाज खान यश अली मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने इस काम को अंज़ाम दिया वहीं दो प्रत्याशिय चुनाव मैदान में उतरे अब्दुल अलीम सहाब जिनको खजूर का पेड़ और इलियास खान को चांद तारा चिन्ह जारी किया गया मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चला बाद नमाज़ मगरिब परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें अब्दुल अलीम को 125 वोट मिले वहीं इलियास खान को 64 वोट मिले
कुछ वोट 257 रहे जिसमें 125 वोट से अब्दुल अलीम जितने में कामयाब हुए और उन्हें नूरिया गरीब नवाज काशी राम नगर मस्जिद का नया मुतवल्ली चुना गया

Show More

Related Articles

Back to top button