भारत

आप ने आवंटित भूमि पर से ‘अतिक्रमण’ हटाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दर‍वाजा खटखटाया

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी के राउज एवेन्यू में दिल्ली उच्च न्यायालय को आवंटित भूमि पर पार्टी के ‘अतिक्रमण’ को तत्काल प्रभाव से हटाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कहा है कि इससे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

न्यायिक अवसंरचना से संबंधित लंबित मामले में ‘आप’ ने एक अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया कि उस स्थान पर ‘अतिक्रमण’ का कोई सवाल ही नहीं उठता जो उसे 2015 में विधिवत तरीके से आवंटित किया गया था और तब से वह भूमि उन्हीं के कब्जे में है।

Show More

Related Articles

Back to top button