आमिर खान ने बताया कैसे शूट हुआ था PK वाला न्यूड सीन, पहले कुछ और था प्लान
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बताया कि कैसे फिल्म ‘पीके’ में रेडियो वाला सीन शूट करना उनके लिए आफत बन गया था। आमिर खान ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ बातचीत में बताया कि निर्देशक राजकुमार हिरानी ने उन्हें सीन समझाया कि कैसे एक दूसरे ग्रह से एलियन आता है और वो पूरी तरह नंगा है। इसके बाद एक शख्स उसके गले में चमक रहा रिमोट छीन लेता है और जब वो उसके पीछे भागता है तो सिर्फ उस शख्स का रेडियो इस एलियन के हाथ में रह जाता है। आमिर खान ने बताया कि उन्होंने राजकुमार हिरानी से पूछा कि क्या मैं वाकई पूरी तरह न्यूड रहकर यह सीन करूंगा?
तब राजकुमार हिरानी ने बताया कि वो इस बात की पूरी तसल्ली करेंगे कि सेट पर कम से कम लोग हों और क्रू में भी गिनती के लोग रहें। इसके अलावा वो आमिर खान को क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली एल-गार्ड पहनाने वाले थे। लेकिन गार्ड सिर्फ आगे के हिस्से को थोड़ा बहुत कवर करता। पीछे कुछ भी नहीं पहनना था। राजस्थान के एक दूर-दराज इलाके में शूटिंग होनी थी और आमिर खान सेट पर एल गार्ड पहनकर शूटिंग के लिए तैयार हो गए। आमिर खान ने बताया कि जब तक वो चल रहे थे तब तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही वो दौड़ना शुरू करते थे तो गार्ड निकल जाता था।
आमिर खान ने बताया कि वो बहुत असहज हो जाते थे और सीन प्रॉपर नहीं हो पा रहा था। आमिर खान ने बताया कि तब उन्होंने कुछ देर सोचा और राजकुमार हिरानी से कहा कि वो बिना इस गार्ड के पूरी तरह न्यूड होकर यह सीन करेंगे, जैसे इसे असल में होना चाहिए। आमिर ने डायरेक्टर को बताया कि राजू अगर तूने मुझे नंगा देख भी लिया तो क्या हो गया। आमिर खान ने बताया कि तब वो पूरी तरह न्यूड होकर ट्रेन के पीछे दौड़े और वह सीन शूट किया गया।
आमिर खान ने कपिल शर्मा के साथ बातचीत में यह भी बताया कि कैसे उनके बच्चे उनकी सुनते नहीं हैं। आमिर ने कहा कि कई स्टार्स हैं जिन्होंने उन्हें फोन करके कहा है कि वो उनके बच्चों से बात करें और उन्हें गाइड करें, लेकिन उनके खुद के बच्चे उनकी नहीं सुनते हैं। आमिर ने बताया कि मैं उन्हें कुछ समझाने की कोशिश करता हूं तो वो कहते हैं कि पापा आप रहने दो। एक्टर ने यह भी बताया कि कैसे उनकी ड्रेसिंग के मामले में उनके परिवार का योगदान होता है और वो उनको बताते रहते हैं कि क्या पहनना चाहिए।