हमर छत्तीसगढ़
आबाद अली फारुकी बाइज्जत बरी
रायपुर। बैजनाथपारा निवासी आबाद अली फारुकी को आपसी रंजिश के चलते झूठे केस में फंसाकर एक मौलाना ने उन्हें जेल दाखिल करा दिया था। इस मामले में उसकी बेटी भी सहयोगी थी। उसने झूठे आरोप लगाकर आबाद अली फारुकी को जेल की सजा करवा दी थी और आबाद अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर व उसका बच्चा होने का आरोप लगा दिया था। डीएनए टेस्ट मैच नहीं हुआ, विरोधियों ने उन्हें झूठे आरोप लगाकर आबाद अली को फंसाया था और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी। इस मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सारे सबूतों को जांचने समझने के बाद आबाद अली फारुकी को सारे मामले में बाइज्जत बरी कर दिया।