शेयर मार्केट में उछाल के बाद, सेंसेक्स में 1600 अंकों की दिखी तेजी

अमेरिका की ओर से टैरिफ दरों में बदलाव के बाद भारतीय शेयर बाजार पर भी असर पड़ा है। फिलहाल शुक्रवार के बाद मंगलवार को आज शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स में 1600 अंक का उछाल देखा गया। खास बात ये है कि सेंसेक्स में 1632 अंक के उछाल के बाद 76783 अंक तक पहुंच गया। वहीं Nifty में भी 500 अंकों के उछाल के बाद 23,330.40 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक की बात करें तो इसका कारोबार भी 1127 अंक उछलकर 52130 अंक तक पहुंच गया है।
शेयर मार्केट के जानकारों के मुताबिक शेयर मार्केट में आए उछाल ने भारतीय बाजार में तेजी ला दी है। निफ्टी बैंक और शेयर बाजार में तेजी के चलते हैवीवेट शेयरों की खरीदारी में तेजी देखने को मिली है। HDFC और ICICI बैंकों के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है। HDFC में तीन फीसदी की तेजी दिखी है तो ICICI बैंक के शेयर्स में 2.87 का उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के टॉप 30 शेयर्स में से 28 में तेजी देखने को मिली है।
इन 10 शेयरों में जबर्दस्त तेजी, आज ही खरीदें
मंगलवार को शेयर मार्केट खुला तो Samverdhana Motherson के शेयर में तेजी देखने को मिली। इसमें 7.41 फीसदी का उछाल आया है। जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 5 प्रतिशत, DLF के 4.46 फीसदी, भारत फ्रोज के 6 फीसदी, मझगांव डॉक शिपयार्ड के 5 फीसदी और भारती हेक्साकॉम के शेयर्स में 5.27 फीसदी की तेजी नजर आई है। इसके साथ ही अनंत राज के शेयर में भी 7 फीसदी, KEC International के शेयर में 6 फीसदी और अंबर इंटरप्राइजेज के शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में तेजी का कारण ट्रंप की ओर से टैरिफ को 90 दिनों तक रोकना है। टैरिफ पर रोक के बाद बाजार फिर से मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। उस पर RBI की ओर से रेपो रेट में भी कटौती किए जाने के बाद बैंकिंग शेयर में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है। इसी कारण से NIFTY के शेयर्स ने भी तेजी पकड़ी है। इस वजह से सेंसेक्स में बढ़िया उछाल आया है।