पुलिस की रेड से डरकर तीसरी मंजिल से कूदने वाले युवक की मौत, महादेव सट्टा पैनल का करता था संचालन
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ऑनलाइन महादेव सट्टा एप्प मामले बीते दिनों पुलिस कार्रवाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस के कार्रवाई के दौरान पैनल संचालक युवक तीसरे मंजिल से छलांग दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले में एक सप्ताह पहले भिलाई के कुछ युवक ऑनलाइन महादेव सट्टा एप्प का पैनल हैदराबाद के तेलंगाना में संचालित कर रहे थे। इसकी सूचना दुर्ग पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर किराए के मकान पर छापामारी कर नाबालिग समेत छह सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक युवक तीसरे मंजिल से छलांग लगा दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवक का नाम सुजीत कुमार साव बताया जा रहा है जो कि भिलाई का रहने वाला था। मृतक सुजीत भिलाई के वैशालीनगर कैंप 1 का रहने वाला था, जो तेलंगाना में महादेव ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में बी चंदू, अभिषेक वर्मा ,हिमांशु चौहान, उदय, विनय समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था।