हमर छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर के बैस भवन मे “तीजा तिहार भेंट जोहार” का बहुत सुंदर आयोजन किया

छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के द्वारा राजधानी रायपुर के बैस भवन मे “तीजा तिहार भेंट जोहार” का बहुत सुंदर आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रायपुर क्षेत्र के लगभग 300 महिलाए शामिल हुए। जिसमे अलग अलग प्रकार के खेल, गीत संगीत के आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाए छत्तीसगढ़ी सवांगा से सिंगार किये हुए दिखे। और सभी बहनो ने एक साथ मिलजुल कर तीजा जोहार में अपने मायके का प्यार का अनुभव किया और सुवा ,ददरिया कर्मा और हाना आदि के साथ जोरदार उत्साह का आंनद लिया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ मीरा बघेल, श्रीमती ललिता यदु, लोकगायिका श्रीमती सावित्री कहार,श्रीमती कमला सिरमौर,श्रीमती संध्या बघेल, श्रीमती मेघा साहू, श्रीमती इशिता वर्मा जी शामिल हुए। पिलेश्वरी साहू ( छत्तीसगढ़िया महिला क्रांति सेना के रायपुर जिला अध्यक्ष) पुर्णिमा वर्मा (सचिव) नेहा वर्मा (उपाध्यक्ष) खिलेश्वरी राजपूत व नागेश्वरी पाल के द्वारा सभी अतिथियों का पौधा, गमछा, नारियल व छत्तीसगढ़ी सवांगा से स्वागत व सम्मान किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन ऋचा वर्मा व कविता सेन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशेष सहयोग के लिए क्षमा साहू, नेहा निषाद, आरती साहू, सरस्वती यादव , लता वर्मा, मनीषा देवांगन सम्मिलित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button