अपराधहमर छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अवैध खनिज परिवहन करते कुल 11 वाहन जब्त

बिलासपुर। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत 05 दिनों में खनिजो के अवैध उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। कोनी, रतनपुर, मस्तुरी, सिरगिट्टी एवं बिलासपुर क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 11 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

जप्त वाहनों में 04 वाहनों में रेत, 03 वाहनों में चूनापत्थर (गिट्टी), 02 वाहनों में कोयला, 01 वाहन में मुरूम, 01 वाहन में मिट्टी (ईट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को थाना कोनी, थाना रतनपुर, थाना हिरी, थाना सिरगिट्टी व खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। 

उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। दोमुहाना (बिलासपुर) क्षेत्र में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध मिट्टी उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड/ समझौता राशि रू.80,200/- जमा कराया गया है। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त शिकायत के आधार पर ग्राम मनपहरी एवं तेन्दुवा में स्वीकृत चूनापत्थर खदानों की जांच की गई। जांच में 02 पट्टेधारियों द्वारा खदान क्षेत्र में पट्टा अनुबंध की शर्ताे एवं नियमों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन किये जाने से संबंधित पट्टेदारों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Show More

Related Articles

Back to top button