हमर छत्तीसगढ़
वन विभाग के अधिकारीयों के टीम ने एक शिकारी को मोवा से पकड़ा

- शेखर सोनी
आज वन विभाग की टीम ने एक सफल ऑपरेशन में शिकार करने वाले व्यक्ति को मोवा के पास पकड़ा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख श्री राव साहब के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडलाधिकारी रायपुर के नेतृत्व में उड़न दस्ता अधिकारी व रायपुर रेंजर श्री दीपक तिवारी व टीम ने यह कार्रवाई की।
टीम में शामिल थे:
- BFO अमृत पाल सिंग
- BFO भूपेंद्र खैरवार
- BFO दीपक वर्मा
- BFO गोस्वामी
- सहयोगी यशपाल
इस सफल ऑपरेशन के लिए टीम को बधाई!