बिहार। दरभंगा के मुरिया अदलपुर के बीच नेशनल हाइवे पर चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए। घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सकरी से दरभंगा की तरफ आ रही थी उसी दौरान मुरिया के पास NH-57 पर स्कॉर्पियो में आग लग गई थी। गाड़ी किसकी थी और इस पर कौन सवार था अबतक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि अब तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।