हमर छत्तीसगढ़
नए बिरगांव कब्रिस्तान जमीन पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष नासिर खान की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ
आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला रायपुर के द्वारा नए बिरगांव कब्रिस्तान जमीन पर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्री अब्दुल नासिर खान जी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मोर्चे से प्रदेश प्रभारी डॉ सलीम राज जी ,प्रदेश महामंत्री श्री मखमूर खान जी , जिला महामंत्री लकविंदर सिंह, जिला उपाधयक्ष मोबीन खान जिला मंत्री मासूम अली, जिला मंत्री मोज़्जम मेमन,पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष आरिफ खान, भानपुरी मंडल अध्यक्ष अजहर नदीम, उजैर कुरैशी/प्रदेश के पदाधिकारी असगर अली जी, गुलाम गौस जी, इरशाद अली जी सहित मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.