हमर छत्तीसगढ़

बच्चों से भरी स्कूल वाहन सोन नदी में पलटी, वाहन में सवार थे करीब 15 बच्चे

  • नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने बच्चों को बचाया ..

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार को बड़ा हादसा होने से टल गया, यहाँ सुबह करीब 15 बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। येह पूरा मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूली वैन पीसौद में सोन नदी के पास पहुंची, तो बेकाबू होकर नदी में गिर गई।


गनीमत है की घटना के समय नदी में ग्रामीण नहा रहे थे। उन्होंने सबसे पहले स्कूल वैन में फंसे बच्चों को तत्काल बाहर निकला। वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे। ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे की इस तरह की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं,
हर साल स्कूल खुलने से पहले परिवहन और यातायात विभाग की टीम निजी स्कूल वाहनों की जांच करती है। लेकिन सभी वाहनों की जांच ना होने की वजह से इस प्रकार के हादसे हो रहे है। यह हादसा कैसे हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button