महीने पहले दुर्ग के व्यापारी से फर्जी नंबर से हुई थी पांच लाख रुपये की ठगी
भिलाई। गूगल सर्च पेजों पर प्रदर्शित फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से लगातार ठगी की घटनाएं हो रही हैं। दुर्ग आइजी रामगोपाल गर्ग ने इस मामले में गूगल के नोडल अधिकारी को पत्र भेजकर फर्जी नंबरों को हटाने के लिए कहा है। पत्र में आइजी ने नोडल अधिकारी को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79 का पालन करने के लिए कहा है। पुलिस ने आम जनता से साइबर प्रहरी अभियान से जुड़ने की अपील भी की है।
बता दें कि एक माह पहले दुर्ग के व्यापारी से निजी बैंक के फर्जी कस्टमर केयर से पांच लाख की ठगी हुई थी। आइजी ने पत्र में गूगल से फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से धोखाधड़ी की घटनाओं को रोकने व आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। पत्र में लिखा है कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले साइबर ठग गूगल प्लेटफार्म पर फर्जी नंबर अपडेट कर देते हैं। ठग प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, होटलों, वालेट्स, यूपीआई के फर्जी नंबर से वारदात करते हैं।