रायपुर की घनी बस्ती में भीषण आग, 7 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके की एक घनी बस्ती में भीषण आग लग गई। आगजनी इतनी भयानक थी, कि आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम और निजी दमकल विभाग के 15 दमकल वाहनों को 7 घंटे से अधिक समय लगे. दमकल वाहनों ने करीब 50 से ज्यादा फेरे लगाए जिसके बाद जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. यह पूरी घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां देर रात तक दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम चलता रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है.
यह पूरा मामला शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे का है। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिली थी कि फाफाडीह के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई है। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची ये आग ने गोदाम में रखें बांस और अन्य समानों को अपनी चपेट में ले लिया था।
यह घटना एक रिहायशी इलाके में स्थित कमर्शियल गोदाम में हुई, जिससे शहर के सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे इलाके में इस तरह की आगजनी ने सुरक्षा और नगर नियोजन पर गंभीर चिंताएं उत्पन्न की हैं. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.