सियासी गलियारा

कांग्रेस के जारी वचन पत्र में सभी वर्गों के लिये वादों की सौगात


भोपाल। कांग्रेस ने अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी किया। इस वचन में कांग्रेस ने सभी मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता मे जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे. किसानों का 2.00 तक का कर्ज माफ करेंगे. इसके साथ ही महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रूपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे. पार्टी ने कहा है कि घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रूपए में देंगे. इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा है कि पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे. किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे. किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे

कांग्रेस के वचन पत्र में युवाओं, किसानों महिलाओं को साधने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस ने प्रदेश में खाली पड़े चार लाख शासकीय पदों को 6 महीने में भरने का वचन अपने पत्र में शामिल किया है। इसके साथ ही सरकार बनने पर युवाओं के लिए ही स्वाभिमान योजना शुरू करने की बात भी वचन पत्र में जोड़ी है। इस योजना के तहत प्रदेश के ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपये, जबकि दो लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 8 से 10 हजार रुपये महीना दिया जाएगा। इसके लिए युवा स्वाभिमान योजना कार्ड जारी किया जाएगा।

प्रदेश के मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस अपने वचन पत्र में एक और महत्वपूर्ण योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का 25 लाख रुपए तक का यूनिवर्सल बीमा किया जाएगा। जिससे प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके। वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने का वचन भी कांग्रेस आज देने जा रही है। इसे 15 सौ रुपए तक किया जायेगा।

कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां

1.जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।

2.महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।

3.घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रुपए में देंगे।

4.इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।

5.पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।

6.किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।

7.किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।

8.किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।

9.बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे।

10.जातिगत जनगणना कराएंगे।

  1. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

12.संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में

स्थापित करेंगे।

प्रतिशत आरक्षण देंगे।

13.तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।

14.पढ़ो-पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे।

15.मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।

16.आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

किसानों के लिए

  1. किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रूपए मूल्य देगी।
  2. 5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे।
  3. किसान भाइयों को किसान फ्रेण्डली एप उपलब्ध कराएंगे

4.महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे।

5.आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे।

6.आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे।

7.बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे।

स्वास्थ्य

  1. स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे। प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करेंगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा।

जनसेवक, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स

  1. कर्मचारी एवं अधिकारियों का बीमा कराएंगे।
  2. कर्मचारियों की रूकी पदोन्नतियां प्रारंभ करेंगे।
  3. कर्मचारियों को चार चरण में समयमान वेतनमान देंगे।

आउटसोर्स एवं संविदा कर्मी

  1. आउटसोर्स, संविदा, अंशकालीन, दैनिक वेतनभोगी एवं मानदेय पर कार्यरत कर्मियों के साथ न्याय करेंगे। पहली कैबिनेट में इनके लिए प्रस्ताव लाएंगे।

भूतपूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक

  1. भूतपूर्व सैनिकों को सेवा में आरक्षण का लाभ देंगे।

खनिज

  1. रेत आवंटन की नई नीति बनाएंगे।
  2. रेत घोटाले की जांच करेंगे।

श्रम

  1. श्रमिकों के सम्मान में 1 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित करेंगे।
  2. 65 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 1200/- रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे।

4.एकीकृत ग्रामीण एवं शहरी विकास की नवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे।

5.वित्तीय अनुशासन कायम करेंगे।

अपराधमुक्त प्रदेश

1.प्रदेश में संवेदनशील जबावदेही और पारदर्शी व्यवस्था लागू करेंगे।

2.शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएंगे।

3.माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाएंगे।

4.यातायात चैकिंग की व्यवस्था में सुधार करेंगे।

परिवहन

1.मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन विकास के लिए चार क्षेत्रीय कंपनियां पीपीपी मॉडल पर बनाएंगे।

2.स्क्रेप की नीति बनाएंगे।

3.आरटीओ बैरियर की व्यवस्था सुदृढ़ करेंगे।

नशामुक्त प्रदेश

1.प्रदेश को मादकमुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम उठाएंगे।

*पत्रकार *

1.पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करेंगे।

2.पत्रकारों का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा परिवार सहित कराएंगे।

3.पत्रकार परामर्श समिति का गठन करेंगे।

4.पत्रकारों के लिए महानगरों में न्यू सिटी का निर्माण करेंगे।

5.समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं डिजिटल समाचार पत्रों/चैनलों को विज्ञापन देने के लिए नए नियम बनाएंगे।

आस्था और विश्वास

1.श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायेंगे।

  1. सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे।

खुशहाली मिलन

  1. मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए खुशहाली मिशन प्रारम्भ करेंगे
Show More

Related Articles

Back to top button