रायपुर में बिल्डर के घर घुसकर मारपीट, CCTV कैमरे में कैद वारदात
रायपुर के टैगोर नगर में सोमवार रात एक बिल्डर के घर घुसकर आधा दर्जन युवकों ने परिवार वालों पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। जब आस-पास के लोग बीच-बचाव करने आए तो आरोपी भाग निकले। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग सिटी कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से भी गाली गलौज कर मारपीट की। बदमाशों की ये हरकत घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें वे बेस बॉल बैट से पिटाई करते दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टैगोर नगर में रहने वाले ऋषभ बिल्डर के ओनर ऋषभ कटारिया ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सोमवार को उनके भतीजे का जन्मदिन था । इसलिए घर में कई रिश्तेदार आए हुए थे। घर के सामने आए हुए मेहमानों की कारें खड़ी थीं। शाम को एक बुलेट सवार ने घर के बाहर खड़ी दो कारों को ठोकर मार दी।
शोर सुनकर सभी लोग घर से बाहर निकले। बुलेट सवार युवक नीचे गिरा पड़ा था, जिसे हमने उठाया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोक्ष राय बताया। हमने उससे कहा कि अपने पेरेंट्स को बुलाओ, लेकिन उसने इसकी जगह अपने दोस्तों को फोन कर दिया।करीब 10 मिनट बाद आधा दर्जन युवक वहां पहुंच गए और बातचीत करने की बजाय पिटाई शुरू कर दी।
शिकायत के मुताबिक बदमाशों ने बिल्डर के घर घुसकर जमकर हंगामा किया। घटना के बाद पीड़ित परिवार कोतवाली थाना पहुंचा। थोड़ी देर बाद देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। जैन समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया।