मनोरंजन

Shehnaaz Gill को फैन ने गाल पर किया किस

बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल हाल ही में मुंबई के एक कॉलेज कार्यक्रम में शामिल हुईं थी. इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस ने ‘दिल दियां गल्लां’ गाना गाकर सबका दिल जीत लिया था. इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट ने शहनाज गिल के गाल पर किस किया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि कॉलेज की एक फिमेल स्टूडेंट दौड़कर स्टेज पर पहुंची और शहनाज गिल को गाल पर किस करने के बाद गले लगा लेती है. हालांकि इस पर एक्ट्रेस के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है. शहनाज गिल की ये सादगी लोगों को खूब पसंद आई थी.

स्टूडेंट और शहनाज गिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके बाद फैंस शहनाज के सिंपल और सरल नेचर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “विनम्र और शुद्ध आत्मा”, तो किसी ने कहा, “दयालु और खूबसूरत आत्मा शहनाज.”

वर्कफ्रंट की बात करें, तो शहनाज गिल ने पंजाबी इंडस्ट्री से करियर शुरूआत किया था. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म में भी देखा गया, जिसका प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button