पार्टी के पुनर्गठन व नए संगठनात्मक ढांचा तैयार करने केजरीवाल व संदीप पाठक से प्रतिनिधि मंडल मिला-विजय झा

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव परिणाम, दलबदल के बाद पार्टी की छत्तीसगढ़ राज्य में स्थिति व पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी की भावनाओं को अवगत कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, तथा पार्टी के महासचिव राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक से प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा के नेतृत्व में भेंटकर विस्तार से संगठनात्मक चर्चा व लोकसभा चुनाव के संबंध में पार्टी की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है की प्रतिनिधि मंडल में महासचिव वदूद आलम, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू, देवलाल नारेटी, प्रियंका शुक्ला, महिला प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, अरुण नायर, उत्तम जायसवाल, भानु प्रकाश चंद्रा, राजेंद्र सिंह, संतराम सलाम, नरेंद्र नाग, मनमोहन सिंह बघेल, तेजेंद्र तोड़ेकर, डॉ एस के अग्रवाल, मेहरबान सिंह, तरुणा बंडलकर, बालेन्दर सिंह, जिला अध्यक्ष रायपुर नंदन कुमार सिंह, आदि के नेतृत्व में राष्ट्रीय नेताओं को छत्तीसगढ़ के परिप्रेक्ष्य में विस्तार से जनभावना व पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया गया। श्री झा ने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर श्री अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य,भ्रष्टाचार मुक्त शासन, नारी सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश में संघर्ष किया जावेगा।