हमर छत्तीसगढ़

आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए चलाया जाएगा अभियान, कलेक्टर ने समय-सीमा पर कार्ड बनाने के दिए निर्देश

रायपुर: आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए अंबिकापुर जिले में अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने आज समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संविदा भर्ती के तहत स्टाफ नर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आरएमओ सहित अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा।

कलेक्टर श्री भोस्कर ने बैठक में सभी तहसीलदारों को अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने तथा एग्रो स्टैक पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टा वितरण से संबंधित प्रकरण की जानकारी ली तथा एसडीएम को पट्टा वितरण प्रकरण का सत्यापन करने तथा फर्जी पट्टा वितरण के प्रकरण पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि डीएमएफ फंड से स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जाएं। इसी तरह उन्होंने पीएम आवास, पीएम जन्म, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
Show More

Related Articles

Back to top button