हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 65 श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी में गिरी..हादसे में एक महिला और बच्ची समेत 3 लोगों की मौत,35 घायल..

रायपुर. छत्तीसगढ़ के 65 श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के फिरोजाबाद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक महिला और बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए। इनमें ज्यादातर रायपुर, दुर्ग और बालोद के रहने वाले हैं। घटना पर सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद करने को कहा है।पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु प्राइवेट बस से वृंदावन से प्रयागराज जा रहे थे।छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस के उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए श्रद्धालुओं का शिकोहाबाद और जिला अस्पताल सैफई में इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल और आईएएस श्रुति सिंह को वहां घायलों का हालचाल जानने और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करने वहां भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button