हमर छत्तीसगढ़

नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता : 8 लाख के इनामी समेत 11 सक्रिय माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है. ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी को जिले का पहला नक्सल मुक्त ग्राम घोषित किया गया है. यह उपलब्धि “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025” के अंतर्गत “नक्सली इलवद पंचायत योजना” के तहत दर्ज की गई है.

इस योजना के तहत ग्राम पंचायत बड़ेसट्टी के कुल 11 सक्रिय माओवादियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वालों में 3 पुरुष और 1 महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये तथा 1 पुरुष नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इस तरह कुल 8 लाख 50 हजार रुपये का इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

छत्तीसगढ़ शासन की नीति के अनुसार, नक्सल मुक्त घोषित ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये का विशेष प्रोत्साहन राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी.

Show More

Related Articles

Back to top button