छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनें रद्द, 4 गाड़ियों का रूट डायवर्ट
रायपुर। रेलवे ने एक बार फिर 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें रायपुर-दुर्ग और भिलाई से होकर गुजरने वाली दो पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। 20 जनवरी से 28 जनवरी तक रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 20, 23 और 27 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-तिरुपति द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी और कई गाड़ियों का रूट बदला गया है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल की ओर से आधिकारिक रूप से बताया गया है कि रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और दूसरे तरह के अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। इस वजह से ट्रेन के संचालन पर असर पड़ रहा है। ये काम 21 जनवरी को 9.00 बजे से 22 जनवरी को 06.00 बजे तक चलेगा।इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर(1) 21 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। (2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 जनवरी को गोंदिया की बजाए बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी, यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।ये ट्रेन भी हुई हैं इस सप्ताह कैंसिलपूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल के तहत आने वाले स्टेशन सिंगपुर-रायगढ़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम हो रहा है। ये काम 20 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। इस वजह से छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली कुछ ट्रेंनों का संचालन प्रभावित होगा।रद्द होने वाली ट्रेंने1) 20 जनवरी से 28 जनवरी’ तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 2) 19 जनवरी से 27 जनवरी तक विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रहेगी। 3) 20, 23 एवं 27 जनवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4) 21 एवं 25 जनवरी’ 2024 को तिरुपति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।देरी से चलने वाली ट्रेन1. 23 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से रवाना होगी । 2.21 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से रवाना होगी । 3. 25 जनवरी को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से रवाना होगी ।इन ट्रेनों का रूट बदलेगा1.19, 20, 23, 25 एवं 26 जनवरी को गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते रवाना होगी । 2.20, 21, 22 एवं 25 जनवरी को गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते रवाना होगी । 3. 24 जनवरी को गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड़-करेजंगा-टिटलागढ़ के रास्ते रवाना होगी । 4.20 और 27 जनवरी को गाड़ी संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-करेजंगा-खुर्दा रोड के रास्ते रवाना होगी ।रायपुर की ये सड़क रेलवे बंद करेगारायपुर रेल मंडल के पलौद / स्टेडियम रेलवे फाटक को बंद रखा जाएगा। रेलवे के मुताबिक अप लाईन लखौली – नया रायपुर के बीच मरम्मत का काम 24 जनवरी की रात 10:00 बजे से 25 की दोपहर 12:00 तक किया जाएगा। इस वजह से सड़क यातायात को बंद किया जा रहा है। पलौद फटाक की जगह लोग परसदा अंडर ब्रिज का उपयोग कर पाएंगे।