8 किलो गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रायपुर । नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 किलो गांजा बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
दरअसल 3 जनवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित नया बस स्टैण्ड पास 2 व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखे है तथा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम खेती कुम्हार एवं सुनील सुना निवासी बलांगीर, ओडिशा बताया। उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा बरामद हुआ। जिस पर टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 किलो 220 ग्राम गांजा जुमला कीमती लगभग 80,000 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की।
गिरफ्तार आरोपी-
खेती कुम्हार पिता गजेन्द्र कुम्हार उम्र 29 साल निवासी केरवेडा थाना पटनागढ जिला बलांगीर ओडिशा।
सुनील सुना पिता स्व० हाडू सुना उम्र 20 साल निवासी सोलपाली थाना पटनागढ जिला बलांगीर ओडिशा।