हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 72.19% मतदान हुए दर्ज

सूरजपुर । जिले के नगर वासियों ने क्षेत्र की चहुंमुखी विकास के लिए आज नगरी निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव व प्रतापपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में आज प्रातः 8ः00 बजे से शाम 5 बजे तक हुए मतदान में प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 65.32 प्रतिशत मतदान के साथ जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों पर, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से संपन्न हुई। मतदान करने पहुंचे मतदाताओ ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि मत देने आए सभी वर्गों के मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button