हमर छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 मवेशी भी आए चपेट में

दंतेवाड़ा-वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है और गरज-चमक के सााथ जमकर बारिश हो रही है। गीदम में आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। गुमलनार में 1 महिला और पुरूष की मौत हुई है तो वहीं, गीदम के कुम्हारपारा में भी एक महिला की मौत की खबर है। इधर, बीते बुधवार को वाड्रफनगर और मनेंद्रगढ़ में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिलाा। वाड्रफनगर में 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई तो वहीं, एक व्यक्ति के झूलसने की खबर है। वाड्रफनगर के जोगियानी, सुलसुली और मझौली गांव की यह घटना बताई जा रही है। मनेंद्रगढ़ के मुसरा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 1 ग्रामीण की मौत हुई तो वहीं, 2 व्यक्ति झूलसे। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।